The Special Cell of Delhi Police on Wednesday morning said that Iqbal Singh, another accused in the Republic Day violence case, has been arrested. He was taken into the custody from Hoshiarpur in Punjab last night. Last week, police had announced cash reward of Rs 50,000 for information that can lead to the arrest of Singh and three others in connection with the Red Fort violence.
26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा मामले में एक और आरोपी इकबाल सिंह को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इकबाल सिंह को पंजाब के होशियारपुर से गिरफ्तार किया है. इकबाल सिंह पर 50 हज़ार रुपये का इनाम था. इकबाल सिंह पर आरोप है कि 26 जनवरी को लाल किले में मौजूद था और लोगों को लाल किले का गेट तोड़ने और झंडा फहराने के लिए उकसा रहा था. देखिए वीडियो
#RedFortViolence #IqbalSingh #DelhiPolice